विन्दुवासिनी मंदिर, बरहरवा (जिला- साहेबगंज, झारखण्ड) के कुछ छायाचित्र तथा उसके इतिहास आदि के बारे में संक्षिप्त जानकारियाँ और "पहाड़ी बाबा" के कुछ रोचक प्रसंग...
जिस प्रकार अद्वैतम गुफा के प्रवेशद्वार पर 'शंख-कमल' और दीक्षा कुटीर के प्रवेशद्वार पर 'त्रिनेत्र' बने हैं, उसी प्रकार बाबा की कुटिया की चहारदीवारी पर यह चिन्ह बना है। कभी यहाँ खुशबूदार "कटहली चंपा" के फूल खिला करते थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें